IND vs NZ: Rohit Sharma says facing New Zealand Bowling Attack is a challenge | वनइंडिया हिंदी

2020-01-07 15

A lethal bowling attack that executes its plans to near perfection makes New Zealand one of the toughest places to play cricket, says top India batsman Rohit Sharma but also asserts that he is ready for the challenge coming up next month. Rohit will be facing an attack comprising Neil Wagner, Matt Henry, Trent Boult and Tim Southee in the two Test matches in Wellington and Christchurch in February.

टेस्ट ओपनर की जिम्मेदारी संभालने वाले रोहित शर्मा मानते हैं कि न्यू जीलैंड का घातक फास्ट बोलिंग अटैक अपने घर में और भी ज्यादा कारगर साबित होता है क्योंकि वह अपनी योजनाओं को बखूबी अंजाम देते हैं। लेकिन इसके बावजूद रोहित मानते हैं कि वह आने वाले चैलेंज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रोहित इस बार न्यू जीलैंड जाकर नई लाल गेंद से नील वैगनर, मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के मिश्रण वाले पेस अटैक का सामना करेंगे। यहां भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो फरवरी में वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे।

#INDvsNZ #RohitSharma #TestSeries

Videos similaires